अमेरिका में तेलंगाना के रहने वाले 26 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रवि तेजा के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अमेरिका की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अज्ञात हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि रवि तेजा 2022 में अमेरिका गए थे और आठ महीने पहले अपना एमएस कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे थे. उनके परिवार ने सरकार से अपील की है कि रवि के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद करें.
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
रवि के पिता ने रोते हुए बताया कि उन्हें पता चला कि उनके बेटे को गोली मार दी गई. मेरी सरकार से अपील है कि बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए. मैं और कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह उस समय तक जीवित रहेंगे या नहीं जब तक उनका बेटा वापस आएगा.
परिजनों ने सरकार से शव लाने में मदद की अपील की
रवि ने अपने पिता से वादा किया था कि वह नौकरी मिलने के बाद घर लौट आएगा. यह पहली बार नहीं है जब तेलंगाना के किसी युवा को अमेरिका में अपनी जान गंवानी पड़ी है. नवंबर 2024 में खम्मम जिले के 22 वर्षीय युवक को अमेरिका में एक गैस स्टेशन पर काम करते समय बदमाशों ने गोली मार दी थी. रवि की मौत ने एक बार फिर विदेशों में पढ़ाई और नौकरी करने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.