तेलंगाना के विकाराबाद में दशहरा की छुट्टी के बाद गांव से लौट रहा एक दंपति हादसे का शिकार हो गया. उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी जान पर बन आई. किसी तरह उन्होंने पेड़ पर चढ़कर खुद को बचाया. उनके साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक देवनूर शिवा और उनकी पत्नी मोनिका गुरुवार को अपने गांव दोर्नाला से कार से शहर लौट रहे थे, तभी नागरम के पास वह एक नाले को पार कर रहे थे लेकिन नाले में पानी के तेज बहाव के कारण उनकी कार फंस गई. दरअसल बुधवार रात को तेज बारिश के कारण नाला उफान पर था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि वहां खड़ा रहना खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में दंपति ने कार के ऊपर चढ़कर बाहर निकलना उचित समझा. तभी उनकी कार बाढ़ में बहने लगी. वह वक्त गंवाए बिना पेड़ पर चढ़ गए. इसके बाद उनकी कार पानी में डूब गई. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद लोगों की मदद से उन्होंने दंपति को रस्सियों की मदद से बाहर निकाल लिया.
बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान आई बाढ़, 7 मरे
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार शाम को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
बताया गया कि विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पहुंचे थे तभी अचानक जल का स्तर बढ़ने लगा. ऐसे में लोग वहां फंस गए और देखते ही देखते सात लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.