scorecardresearch
 

महिला के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, ऐसे बची जान, देखें Video

तेलंगाना से रौंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजरती दिखाई दे रही है. कमाल की बात यह रही कि ट्रेन गुजर जाने के बाद महिला सकुशल थी और ट्रैक से उठकर चली गई.

Advertisement
X
महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन
महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन

तेलंगाना में एक महिला की मालगाड़ी के नीचे आ गई. उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, फिर भी उसे एक खरोंच तक नहीं आई. यह मंजर देख लोगों की सांसे थम गई थी. जब मालगाड़ी चली गई तो महिला उठकर खड़ी हो गई और वहां से चली गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

विकाराबाद जिले में एक आदिवासी महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी वह तभी अचानक से सामने मालगाड़ी आ गई. महिला बिना समय गंवाए रेलवे ट्रैक पर लेट गई और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई. यह मंजर देख लोगों की सांसे थम गई, लेकिन गनीमत रही की महिला को कुछ नहीं हुआ.

यह घटना विकाराबाद के नावंडगी रेलवे स्टेशन की है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे महिला के सामने अचानक से ट्रेन आ गई और उसे कुछ नहीं समझ नहीं आया. फिर भी महिला ने तुरंत फैसला लिया और झट से रेलवे ट्रैक पर लेट गई. 

वीडियो देख थम जाएगी सांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर सांस थामे महिला बिना हिले-डुले तब तक लेटी रही, जबतक पूरी ट्रेन उसके ऊपर से नहीं गुजरी. मालगाड़ी गुजर जाने के बाद भी कुछ सेकंड तक वह उसी स्थिति में रही. जब पास खड़ी महिला ने इशारा किया तब वह उठ खड़ी हुई और रेलवे ट्रैक से बाहर निकल गई.

Advertisement

महिला के शरीर में नहीं लगी एक खरोंच
महिला के तुरंत लिये गए फैसले के कारण ही उसकी जान बच पाई. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही लोग महिला के जज्बे की काफी सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने पर एकबारगी लोगों की सांसें अटक जाती है, लेकिन अंत में महिला सुरक्षित दिखाई दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement