तेलंगाना में बार-बार ग्रुप-2 की परीक्षा रद्द होने से परेशान एक छात्रा ने हैदराबाद में खुदकुशी कर ली. इस आत्महत्या पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. युवती की मौत होने के बाद गुस्साए छात्रों के समर्थन में आए बीजेपी सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण ने कहा, 'बीआरएस सरकार पिछले 6-7 महीनों से परीक्षाएं स्थगित कर रही है. राज्य सरकार की लापरवाही के कारण आत्महत्याएं हो रही हैं.' कांग्रेस ने इस हत्या करार दिया है.
बता दें कि हैदराबाद में आरटीसी चौराहे पर उस समय तनाव फैल गया जब ग्रुप 2 की एक अभ्यर्थी ने शुक्रवार रात लगभग 8:35 बजे अपने छात्रावास में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मामला तब और बढ़ गया जब आसपास के छात्रों और अभ्यर्थियों ने दावा किया कि आत्महत्या का कारण 30 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रुप 2 की परीक्षा स्थगित करना है.
हजारों की संख्या में एकत्र हुए छात्रों ने मृतक प्रवालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल नहीं ले जाने दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और फिर मृतक छात्रा के शव को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना ने तब राजनीतिक रंग ले लिया जब राज्य में विपक्षी दलों के नेता मौके पर पहुंचे और आत्महत्या को बीआरएस सरकार द्वारा की गई हत्या करार दे दिया.
बीजेपी ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
छात्रों के समर्थन में आए बीजेपी सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण ने कहा, 'बीआरएस सरकार पिछले 6-7 महीनों से परीक्षाएं टाल रही है. राज्य सरकार की लापरवाही के कारण ही कई आत्महत्याएं हो रही हैं.'
कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव ने छात्रावास के सामने धरना देते हुए कहा, 'टीएसपीएससी परीक्षा दो बार रद्द कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थी गहरे सदमे में हैं. सरकार नौकरियों के बहाने बेरोजगार युवाओं और अभ्यर्थियों को धोखा दे रही है. यह आत्महत्या नहीं बल्कि बीआरएस सरकार द्वारा हत्या है. हम छात्र के लिए न्याय की मांग करते हैं.'
पुलिस के अनुसार, टीएसपीएससी ग्रुप 2 की अभ्यर्थी प्रवालिका ने छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने निजी कारणों से आत्महत्या की है. हालांकि मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
राहुल गांधी ने किया नौकरी का वादा
छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है. राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है. ये आत्महत्या नहीं, हत्या है - युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की. तेलंगाना का युवा आज बेरोज़गारी से पूरी तरह टूट चुका है. पिछले 10 सालों में BJP रिश्तेदार समिति - BRS और BJP ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है.
तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार जॉब कैलेंडर जारी करेगी, 1 महीने में UPSC की तर्ज पर TSPSC का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर 2 लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी - ये गारंटी है.