scorecardresearch
 

तेलंगाना के दो अलग-अलग इलाकों में बाघ के हमले में महिला की मौत, किसान घायल

तेलंगाना के कागजनगर में लकड़ी इकट्ठा कर रही 21 वर्षीय युवती पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. दूसरी घटना कुमरामभीम जिले में हुई, जहां खेत में काम कर रहे किसान सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. वन विभाग ने निगरानी बढ़ाकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

तेलंगाना के कागजनगर और कुमरामभीम आसिफाबाद जिले में बाघ के हमलों ने दहशत फैला दी है. दो अलग-अलग इलाकों में बाघ के हमले में 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई है, जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए  भेज दिया गया है. वहीं, घायल किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना कागजनगर के पास घटी, जहां 21 वर्षीय युवती जंगल में लकड़ियां इकट्ठा कर रही थी. इस दौरान एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है और रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: गणेश उत्सव में महिलाओं से अशोभनीय आचरण, SHE टीम ने 285 लोगों को पकड़ा

आसपास के लोगों में दहशत का माहौल

दूसरी घटना डुब्बागुड़ा गांव के पास हुई, जहां किसान सुरेश अपने खेत में काम कर रहे थे. अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग द्वारा बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement