तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. कुलकाचेरला में मौजूद जनजातीय बॉयज हॉस्टल में 16 साल के छात्र नैनावथ देवेंद्र का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मृतक छात्र 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि देवेंद्र रात में सोने गया था, लेकिन सुबह नहीं उठा. जब हॉस्टल स्टाफ को इस बात का पता चला, तो वे उसे तुरंत परिगी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. डॉक्टर ने बताया कि उसे मरे हुए कई घंटे बीत चुके हैं.
हॉस्टल के कमरे में मृत मिला 10वीं का छात्र
मृतक के परिवार के सदस्यों ने संदेह जताया है कि छात्रावास में कुछ हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हुई. हालांकि, छात्रावास में रहने वाले अन्य छात्रों का कहना है कि वहां किसी भी प्रकार का झगड़ा या अप्रिय घटना नहीं हुई थी.
घटना के बाद देवेंद्र के परिवार वाले परिगी सरकारी अस्पताल पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. वो इस अचानक हुई मौत को लेकर जवाब मांग रहे हैं. जिला जनजातीय विकास अधिकारी कमलाकर रेड्डी स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
प्रशासन इस घटना की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सामान्य मृत्यु है या इसमें किसी तरह की साजिश शामिल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही जानकारी मिल पाएगी.