scorecardresearch
 

अमित शाह की केसीआर-ओवैसी को खुली चुनौती, बोले- उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई, 7 प्वाइंट्स में जानें पूरी बात

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद के पास चेवेल्ला पहुंचे. उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केसीआर और बीआरएस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अभी कुछ दिन पहले केसीआर ने बंदी संजय को जेल में डाल दिया था. उन्होंने कहा कि केसीआर, अपने कान खोलो और स्पष्ट रूप से सुनो. हमारी लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हम आपको उस सीट से नीचे नहीं लाएंगे.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद के पास चेवेल्ला पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने केसीआर पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि केसीआर चाहे कुछ भी कर लें, वह तेलंगाना में भाजपा को जनता से अलग नहीं कर सकते. बहुत जल्द तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना से जुड़े कई मुद्दों को जोर-शोर से उठाया और जनसभा में पब्लिक ओपिनियन भी लिया. जनसभा में क्या बोले अमित शाह सात पॉइंट में जानिए-

Advertisement

अमित शाह ने कहा -

1. केसीआर और बीआरएस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अभी कुछ दिन पहले केसीआर ने बंदी संजय को जेल में डाल दिया था. उन्होंने कहा कि केसीआर, अपने कान खोलो और स्पष्ट रूप से सुनो. हमारी लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हम आपको उस सीट से नीचे नहीं लाएंगे. 

2. शाह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 'मैं पूछ रहा हूं कि बंदी संजय ने क्या गलत किया? टीएसपीएससी पेपर लीक के बारे में पूछताछ के अलावा उनकी क्या गलती है"

3. मैं बताना चाहता हूं कि केसीआर चाहे कुछ भी कर लें, वह तेलंगाना में भाजपा को जनता से अलग नहीं कर सकते. बहुत जल्द तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी.

4. केसीआर याद रखें, युवा आपको चुनाव में माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं. अमित शाह ने कहा कि 'मुझे तेलंगाना के युवा लोगों बताओ, जो व्यक्ति युवाओं को नौकरी देने में विफल रहा है, उसके लिए उचित परीक्षा आयोजित करना, क्या ऐसे व्यक्ति के लिए शासन में होना उचित है? केसीआर, आप और आपके परिवार का भ्रष्टाचार तेलंगाना के लोगों को समझ में आ गया है

Advertisement

5. कथित शराब घोटाले पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि केसीआर और उसके आसपास ऐसे कई नेता हैं जिनका नाम भ्रष्टाचार में हैं. मैं कह रहा हूं कि भाजपा के शासन में हम जश्न मनाएंगे और निजाम स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. 

6. राज्य के लोग यह याद रखें की तेलंगाना में यहां केलोगों की ही चलेगी. ओवैसी के लिए नहीं चलेगा. हम मुस्लिम आरक्षण बिल खत्म करेंगे.

7. बीआरएस का प्रतीक कार है. मुझे बताओ कार कौन चला रहा है?  जब स्टीयरिंग व्हील मजिलिस के साथ है तो समग्र विकास कैसे हो सकता है? कार की स्टेयरिंग ओवैसी के पास है. वे तेलंगाना के लिए विकास नहीं ला सकते. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तेलंगाना के लिए बहुत कुछ किया है.

Advertisement
Advertisement