scorecardresearch
 

VHP और बजरंग दल ने BRS विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हुजूराबाद के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी के खिलाफ प्रदर्शन किया. वीएचपी ने रेड्डी पर एक प्रतिष्ठित मंदिर का अनादर करने का आरोप लगाया और विधायक और मंदिर प्रबंधन दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
X
BRS MLA पाडी कौशिक रेड्डी. (photo Source @Social Media)
BRS MLA पाडी कौशिक रेड्डी. (photo Source @Social Media)

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंदिर में कथित आपत्तिजनक रील बनाने और हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हुजूराबाद के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी के खिलाफ प्रदर्शन किया. वीएचपी नेता ने संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.  

Advertisement

तेलांगना के हुजूराबाद से विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के सदस्यों के बीच नाराजगी जताई है।

दरअसल, हुजूराबाद के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर से अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा की थीं. इन तस्वीर और वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया था. इन वीडियो विधायक अपनी पत्नी  और बेटी के साथ चलते हुए दिख रहे हैं. वीएचपी और बजरंग दल का दावा है कि ये वीडियो और तस्वीरें अनुचित हैं.

वीएचपी के धर्म प्रसार राज्य सह-संयोजक मधुरा नेनी सुभाष चंदर ने संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने रेड्डी पर एक प्रतिष्ठित मंदिर का अनादर करने का आरोप लगाया और विधायक और मंदिर प्रबंधन दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. शिकायत में इस बात पर जोर डाला गया है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई रीलें भक्तों और आम जनता की धार्मिक भावनाओं के लिए अपमानजनक थीं.

Advertisement

विहिप और बजरंग दल ने मांग की है कि पाडी कौशिक रेड्डी हिंदू समुदाय से तत्काल माफी मांगें. सुभाष चंदर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधायक माफी नहीं मांगते हैं तो हम अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का भी आह्वान किया कि मंदिर की पवित्रता बरकरार रहे और आगे कोई कार्रवाई इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल न करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement