scorecardresearch
 

ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक आगे फंसाकर कई किलोमीटर तक घसीटा, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला Video

हादसे के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका और उसे तेज रफ्तार में भगाते हुए बीच सड़क दौड़ाता चला जा रहा था. इस दौरान बाइक के घिटसने से सड़क से चिंगारी निकल रही थी. सड़क पर चल रहे एक दूसरे बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

Advertisement
X
हादसे के बाद चमत्कारिक रूप से बाइक सवार की जान बच गई. वह ट्रक की खिड़की से लटका रहा.
हादसे के बाद चमत्कारिक रूप से बाइक सवार की जान बच गई. वह ट्रक की खिड़की से लटका रहा.

तेलंगाना के शहर हैदराबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक ट्रक के बाईं तरफ के पहिये के नीचे आ गई. मगर, ईश्वर की कृपा से न जाने कैसे बाइक सवार ट्रक की खिड़की पकड़ कर लटक गया. 

Advertisement

हादसे के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका और उसे तेज रफ्तार में भगाते हुए बीच सड़क दौड़ाता चला जा रहा था. इस दौरान बाइक के घिटसने से सड़क से चिंगारी निकल रही थी. सड़क पर चल रहे एक दूसरे बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

यहां देखिए वीडियो...

Gujarat: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार में सवार 10 लोगों ने गंवाई जान

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देख सकते हैं कि घटना के दौरान कई किलोमीटर तक बाइक ट्रक के नीचे फंसी हुई घिसटती चली जा रही है. इस दौरान बाइक सवार किसी तरह से ट्रक की खिड़की पकड़े हुए लटका हुआ है. 

एक समय ऐसा भी आता है, जब बाइक काफी दूर तक घसीटे जाने के बाद चिंगारी छोड़ती हुई ट्रक से अलग हो जाती है. तभी वीडियो बनाता हुआ शख्स ट्रक पर लटके बाइक सवार को सचेत करने के लिए चिल्लाता भी है. वह लगातार बाइक का हॉर्न बजाते हुए ट्रक का पीछा करता रहता है. मगर, ट्रक का ड्राइवर उसे कहीं रोकता ही नहीं है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसी ट्रक ने उस दिन एक कार में भी टक्कर मारी थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह वीडियो को वैरीफाई कर रही है. अभी तक न तो ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है न ही यह पता चला है कि उस बाइक सवार का क्या हुआ. 

हालांकि, जिस तरह से वह ट्रक की खिड़की पकड़े हुए लटका था. माना जा रहा है कि उसकी जान बच गई होगी. बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल है कि इस तरह के हादसे के बाद भी किसी की जान बच सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement