scorecardresearch
 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR को आंध्र प्रदेश के CM की बहन ने क्यों भेजे जूते?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR को आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला ने जूते गिफ्ट किए हैं. साथ में एक चैलेंज भी दिया है. यह चैलेंज साथ में पदयात्रा करने का है.

Advertisement
X
शर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया जूते का बॉक्स
शर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया जूते का बॉक्स

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव (KCR) इन दिनों अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं पर जोर दे रहे हैं. इस बीच YSR Telangana Party की मुखिया वाईएस शर्मिला ने उनको चुनौती दी है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने KCR को जूते गिफ्ट करने की बात कही और साथ में पदयात्रा करने का चैलेंज दिया.

Advertisement

बता दें कि वाईएस शर्मिला इन दिनों प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा (Praja Prasthanam padayatra) पर हैं, जो अब पूरी होने वाली है. शर्मिला का कहना है कि उन्होंने ये पदयात्रा राज्य के लोगों की समस्याएं जानने के लिए निकाली है. इस बीच तेलंगाना के सीएम KCR ने कहा था कि राज्य में समस्याएं नहीं हैं.

शर्मिला ने कैमरे के सामने दिखाया जूते का बॉक्स

KCR के बयान के जवाब में शर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कैमरे के सामने जूते का बॉक्स दिखाया और कहा कि यह KCR के लिए गिफ्ट है.

शर्मिला ने कहा, 'मैं सीएम को चैलेंज करती हूं कि वह एक पूरा दिन मेरे साथ पदयात्रा करें. अगर आपने यह दिखा दिया कि राज्य में हर एक शख्स खुश है, किसी को कोई परेशानी नहीं है तो फिर मैं राजनीति छोड़ दूंगी. मैं आपको नए जूतों का ये जोड़ा गिफ्ट कर रही हूं. यह आपके साइज का है. इसके साथ बिल भी है, फिट ना आने पर जूते एक्सचेंज कर सकते हैं.' शर्मिला ने कहा कि सीएम चाहें तो मेरे साथ सिर्फ तीन किलोमीटर चलें, उनको लोगों की समस्याएं दिख जाएंगी.

Advertisement

प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा को शर्मिला ने पिछले साल के आखिर में शुरू किया था. उनका टारगेट तेलंगाना की 47 विधानसभाओं में घूम-घूमकर लोगों की तकलीफों को जानना है. इसमें वह रोज करीब 10 किलोमीटर चलीं.

Advertisement
Advertisement