प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करने हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की. जबकि शाम को 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का अनावरण किया. लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगुवाई के लिए नहीं पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है.
भाजपा की राज्य इकाई प्रमुख बंदी संजय कुमार ने कहा कि हम कड़ी निंदा करते हैं कि मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए नहीं आए. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि KCR क्या यही आपकी संस्कृति है, आप दावा करते हैं कि आपने 80 हजार पुस्तकें पढ़ीं हैं. लेकिन क्या आपने यही सीखा है.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि KCR अपने फार्म हाउस पर गए, लेकिन PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान करना देश के लोगों का अपमान करने जैसा है. राज्य में पीएम मोदी का दौरा था. ऐसे में उनका स्वागत करने के बुनियादी शिष्टाचार की बजाय आप खुद को अपने फार्महाउस तक सीमित कैसे रख सकते हैं.
एजेंसी के मुताबिक राव के आधिकारिक आवास के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें बुखार है. बता दें कि राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की.