scorecardresearch
 

तेलंगाना: मोबाइल चार्ज कर रहा था युवक, अचानक से करंट लगने से हुई मौत

फोन को चार्ज करने के प्रयास में उसने प्लग पॉइंट से एक तार को अपने बिस्तर तक बढ़ाया और अपने फोन चार्जर से जोड़ दिया. इसके बाद अनिल सो गया. जब वह सो रहा था, तभी तार उसके हाथ से टकराया, जिससे उसे जानलेवा करंट लग गया.

Advertisement
X
करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में मोबाइल चार्ज करते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मामला कामारेड्डी के सदाशिवनगर मंडल के याचारम का है. गांव के निवासी 23 वर्षीय मलोथ अनिल को शुक्रवार रात को अपने मोबाइल चार्जर दिक्कत आ रही थी.

Advertisement

फोन को चार्ज करने के प्रयास में उसने प्लग पॉइंट से एक तार को अपने बिस्तर तक बढ़ाया और अपने फोन चार्जर से जोड़ दिया. इसके बाद अनिल सो गया. जब वह सो रहा था, तभी तार उसके हाथ से टकराया, जिससे उसे जानलेवा करंट लग गया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में करंट लगने से शेर की हुई मौत, पुलिस ने जमीन मालिक को हिरासत में लिया

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

उसके परिवार के सदस्य उसे कामारेड्डी के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने बताया कि वे उसका इलाज नहीं कर सकते. फिर उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही अनिल की मौत हो गई.

अनिल की शादी तीन साल पहले हुई थी, उसके परिवार में उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है. उनकी असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement