ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन अथवा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव खासा दिलचस्प हो गया है. क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी अपना दमखम दिखा रही है. आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने वहां रोड शो किया. रोड शो में भारी भीड़ जुटी. बीजेपी इससे गदगद है. देखें वीडियो.
The political temperature heats up ahead of December 1 civic polls for greater Hyderabad municipal corporation. The BJP has deployed its bigwig to the campaign. BJP president JP Nadda is in Hyderabad and is holding a roadshow in Chevella Constituency. Watch the video to know more.