आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई भारी बारिश से 25 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. तेलंगाना में 18 लोगों की मौत की खबर है तो आंध्र प्रदेश में 7 लोगों की जान जा चुकी है. राहत-बचाव के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार के साथ सेना भी मुहिम में जुड़ गई है. बारिश से परेशान तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के सीएम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. इस बीच भारी बारिश से शहर में हालात खराब हैं. बाढ़ से तो एक नाव भी पलट गई, जिसपर लोग सवार थे. देखें वीडियो.
In the last 2 days, there has been unprecedented rainfall in the city of Hyderabad. Locals woke up to a city they couldn't recognise as roads were completely inundated and the heavy rains left behind a trail of destruction. Watch the video to know more.