हैदराबाद के लिए आज का दिन अहम है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का आज नतीजा आना है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यूं तो नगर निगम चुनाव बेहद स्थानीय स्तर के होते हैं लेकिन स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन पहली बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव राष्ट्रीय अहमियत का हो गया है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी ने तेजी से बढ़त बना ली है पहले डेढ़ घंटे की गिनती में बीजेपी रूझानों में 65 सीट जबकि टीआरएस 27 सीटों पर आगे हैं और ओवैसी की पार्टी 6 सीटों के साथ रूझानों में तीसरे नंबर पर चल रही है.