तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 2 और 3 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होनी है. इसे लेकर शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को भीड़ देखने को मिली. इस दौरान आज तक से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा ने जमकर मुख्यमंत्री केसीआर और तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोगों ने भाजपा को समर्थन देने का मन बना लिया है. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वो अपने विरोधियों का दमन कर रहे हैं और जिस तरह से भ्रष्टाचार पनपा हुआ है, लोगों में नाखुशी है. लोग बहुत दुखी हैं, त्रस्त हैं और वो इस सरकार से निजात पाना चाहते हैं. अगामी विधानसभा में टीआरएस और केसीआर को लोग अलविदा कहेंगे और बीजेपी का अभिनंदन करेंगे.
BJP executive meeting is to be held on July 2 and 3 in Hyderabad. Before this BJP National President JP Nadda held a road show in Hyderabad. While talking to Aaj Tak, JP Nadda fiercely targeted Chief Minister KCR and the Telangana government and said that people have made up their mind to support the BJP.