PM Modi Speech in Hyderabad: हैदराबाद में आयोजित BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कह कर बुलाया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हों रही हैं और वे देश हित पार्टी का झंडा लेकर आगे बढ़ रहें हैं. उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था. PM ने कहा कि भारत को एकजुट करने का अभियान भाग्यनगर से सरदार पटेल ने शुरू किया था. आगे पीएम मोदी ने कहा कि सभी को वंशवादी पार्टियों के लिए समय का एहसास होना चाहिए. युवा इन पार्टियों को खारिज कर रहे हैं जिनमें आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस में थे. हमने उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाई. पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है. सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव यहीं रखी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है. पीएम ने कहा कि तेलंगाना में जनता डबल इंजन सरकार चाहती है. देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
On Sunday, Prime Minister Narendra Modi addressed the public rally in Hyderabad's Telangana and stressed on the development of the city. In his oration, PM Modi stated that 'BJP is working self reliant India. The development and progress of Telangana is our priority.' In his address, PM Modi called Hyderabad as Bhagyanagar. PM Modi said that in Bhagyanagar itself, Sardar Patel gave the slogan of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat'. Further PM Modi said the youth are rejecting these parties which lack internal democracy. PM said that the people in Telangana want a double engine government. Watch this video.