scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Hyderabad: 'बीजेपी सरकार के लिए तेलंगाना की जनता खुद ही बना रही रास्ता', हैदराबाद में बोले मोदी

PM Modi in Hyderabad: 'बीजेपी सरकार के लिए तेलंगाना की जनता खुद ही बना रही रास्ता', हैदराबाद में बोले मोदी

PM Modi Speech in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने जितना जनता का समर्थन हासिल किया था उनमें लगातार वृद्धि हो रही है. 2019 के चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने खूब प्यार दिया. खूब समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि आपसे मिलना वाला प्यार लगातार दिख रहा है. यहां के लोग भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार के लिए रास्ता बना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों आपका प्यार और उत्साह मैं समझ सकता हूं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi addressed the BJP National Executive meeting held in Hyderabad on Sunday. In his address, PM Modi said that BJP is immensly receiving great amount of love from people of Telangana. The people of Telangana have also given a lot of love and support in the 2019 elections. He said that the love given by you all is constantly visible. People here are making way for BJP's double engine government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement