हैदराबाद में शनिवार से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरु हो गई. इसके लिए बकायदा भव्य तैयारियां की गई. दरअसल, दक्षिण भारत में 18 साल बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है. हैदराबाद में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा है. PM मोदी बोले भ्रष्ट सरकार के जाने का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार आए. क्या 'भाग्यनगर' से खुलेगा बीजेपी का दक्षिण भारत में भाग्य? देखिए इस विषय पर बहस.
BJP's national executive meeting is being organized in South India after 18 years. In the BJP's Vijay Sankalp meeting in Hyderabad, PM Modi targeted the Telangana government and Chief Minister KCR. PM Modi said the time has come for the corrupt government to leave. PM Modi said that the people of Telangana want a double-engine government to come. Will BJP's fate open from 'Bhagyanagar'? Watch the debate.