scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Hyderabad Rally: विजय संकल्प सभा से पीएम मोदी ने तेलंगाना के किसानों को दी कौनसी सौगात? देखें

PM Modi in Hyderabad Rally: विजय संकल्प सभा से पीएम मोदी ने तेलंगाना के किसानों को दी कौनसी सौगात? देखें

PM Modi Speech in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों को देखते हुए पीएम ने कहा कि आप इतनी ज्यादा संख्या में मुझे सुनने आए हैं, मैं आप सबका शुक्रगुजार हूं. PM ने कहा कि तेलंगाना पुण्यस्थली है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो. हम इसके लिए काम कर रहे हैं. किसानों को धान के लिए लागत का डेढ़ गुना दिया गया. खेती या उद्योग हो हर सेक्टर के लिए आधुनिकरण जरूरी है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi addressed the BJP National Executive meeting held in Hyderabad on Sunday. During this, PM said Telangana is a holy place. PM Modi said that it is our effort that the life of the farmers of Telangana should be made easy and BJP is working for it. Farmers were given one and a half times the cost of paddy. Modernization is necessary for every sector, be it agriculture or industry. Watch and what PM Modi said further.

Advertisement
Advertisement