scorecardresearch
 
Advertisement

Srisailam Tunnel Rescue: टनल में फंसे मजदूर, परिजन नाराज - 'अधिकारियों को रेस्क्यू से ज्यादा मोबाइल की चिंता'

Srisailam Tunnel Rescue: टनल में फंसे मजदूर, परिजन नाराज - 'अधिकारियों को रेस्क्यू से ज्यादा मोबाइल की चिंता'

तेलंगाना के नागरकरनूल में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल प्रोजेक्ट में हुए हादसे में फंसे 8 मजदूरों को बचाने के प्रयास चौथे दिन भी जारी हैं. फंसे मजदूरों में से एक गुरप्रीत के साले सतपाल सिंह ने बचाव कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद अधिकारी अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. देखें आज तक संवाददाता अब्दुल बशीर की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement