तेलंगाना के श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल और टनल में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. टनल के अंदर 14 किलोमीटर की दूरी पर 8 लोग फंसे हुए हैं. इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, तेलंगाना डिजास्टर रिस्पांस बोर्ड, पुलिस और प्रशासन मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं. देखें आज तक संवाददाता अब्दुल बशीर की ये खास रिपोर्ट.