तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को 1 घंटे की छूट देने का फैसला किया है. यह छूट 2 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगी. सरकारी विभागों और शिक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों को शाम 5 बजे के बजाय 4 बजे ऑफिस छोड़ने की अनुमति दी गई है. बीजेपी ने इस फैसले का विरोध किया है और इसे मुस्लिम तुष्टीकरण करार दिया है. बीजेपी का कहना है कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी सुविधाएं नहीं दी जातीं. यह मुद्दा तेलंगाना में नई राजनीतिक बहस का विषय बन गया है.