scorecardresearch
 
Advertisement

तेलंगाना के श्रीसैलम कैनाल में टनल हादसा, 8 लोग अब भी फंसे

तेलंगाना के श्रीसैलम कैनाल में टनल हादसा, 8 लोग अब भी फंसे

तेलंगाना के श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में हुए टनल हादसे में 80 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, फिर भी 8 लोग अभी भी भीतर फंसे हैं. उनके बचाव के लिए इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, तेलंगाना डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाइयाँ कार्यरत हैं. डी-वाटरिंग मशीनों से पानी निकालने का प्रयास हो रहा है और बचाव में रैक माइनर्स की मदद भी ली जा रही है. प्रशासन ने 10 विशेषज्ञ कंपनियों से सलाह भी मांगी है ताकि विशिष्ट समाधान खोजा जा सके. एकीकृत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है ताकि बचाव कार्यों का समन्वय करने में आसानी हो सके.

Advertisement
Advertisement