scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा, कट गई गर्दन

धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा
  • 1/5

यूपी के बाराबंकी में एक नाबालिग 12 साल के लड़के की धान काटते वक्त थ्रेशर मशीन में फंसकर गर्दन कट गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना थाना रामनगर के भवानीगंज गांव की है. (बाराबंकी सेे सैैैैयद रेहान मुस्‍तफा की र‍िपोर्ट) 

धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा
  • 2/5

बाराबंकी थाना रामनगर अन्तर्गत भवानीगंज में रिश्तेदारी में आया एक 12 साल का बच्चा धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन की शाफ्ट में फंस गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा
  • 3/5

जानकारी के मुताबिक, थाना मसौली अन्तर्गत देवालिया निवासी मोहम्मद हारुन का पुत्र अयान अपनी रिश्तेदारी में भवानीगंज में जान मोहम्मद के यहां आया था. वहां सुबह खेत में थ्रेशर मशीन से धान निकाला जा रहा था, वह मासूम भी साथ में खेत में काम कर रहा था.

Advertisement
धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा
  • 4/5

अचानक थ्रेशर के शॉफ्ट में वह फंस गया. जब तक लोग दौड़ कर बचाते, तब तक सिर धड़ से अलग हो गया और हाथ भी टूट गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

धान काटते वक्‍त थ्रेशर मशीन में फंसा 12 साल का बच्‍चा
  • 5/5

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थ्रेशर मशीन में फंसकर नाबालिग बच्चे की गला कटने से मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement