IRCTC यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा देने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. वाराणसी रेलवे स्टेेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज का बनना भी इसी का हिस्सा है. इससे पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही एक लाउंज खोला गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने सोमवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नए एग्जीक्यूटिव लाउंज का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहें.
उत्तर प्रदेश में वाराणसी पर्यटन का मुख्य केंद्र है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय सीट भी. यही वजह है कि उत्तर रेलवे समय-समय पर यहां के रेलवे स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं को अपग्रेड करती जा रही है. इसी सिलसिले में वाराणसी के मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एक नया और अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज उपलब्ध कराया गया है.
IRCTC देश के आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र सबसे बेहतर कंपनियों में शुमार की जाती है. नए एग्जीक्यूटिव लाउंज का मुख्य उद्देश्य यात्रियों का ट्रेनों के इंतजार के दौरान का समय सुखद और आरामदायक बनाना है. IRCTC यात्रियों की सुविधा के लिए इससे पहले भी कई तरह के फैसले लेते रही है.
इस लाउंज में यात्रियों को म्यूजिक, वाई-फाई कनेक्शन, टी.वी., रेल सूचना डिस्पले, हॉट-सॉफ्ट पेय, स्वादिष्ट भोजन, आरामदायक कुर्सियां, लगेज रैक, लॉकर, साफ-सूथरा वॉशरूम, समाचार पत्र और पत्रिकाएं, कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टेट और फैक्स जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाएंगी.
इसके अलावा IRCTC यहां होटल और कैब की बुकिंग के लिए ट्रैवल डेस्क की सुविधा भी दे रहा है. आपको बता दें इस लाउंज का डिजाइन पांचों मूल तत्व पर आधारित है. पृथ्वी, आकाश, वायु, अग्नि और जल जैसे तत्वों का लाउंज निर्माण में मुख्य रूप से ख्याल रखा गया है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि सरकार रेलवे यात्रा, पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व वाले स्टेशनों के विकास पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है.