scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव: ...जब राम की झांकी में भक्तिमय दिखा रावण!

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 1/6

राम की नगरी अयोध्या में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह अयोध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर लगाया. ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है. 

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 2/6

इस तैयारी के दौरान राम की झांकी निकाली जा रही है. आकर्षक बात ये है कि राम की झांकी में रावण भी शामिल हुआ है. रावण बने कलाकार का कहना है कि वह इसलिए यहां आए हैं ताकि उन्हें प्रभु की भक्ति और मोक्ष प्राप्त हो जाए. इस झांकी में राम और सीता के साथ चारो भाइयों की भी झांकी थी.

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 3/6

सबसे खूबसूरत नजारे तब देखने को मिले जब सड़कों पर तमाम झांकियां निकाली गईं. अयोध्या के तमाम मोहल्लों में राम-सिया के साथ उनके भाइयों की मनमोहक झांकियां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 4/6

सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को दीपोत्सव में शामिल होंगे, जहां 5 लाख से अधिक दीयों को जलाया जाएगा. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली है. ऐसे में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 5/6

शुक्रवार का कार्यक्रम दोपहर तीन बजे के बाद शुरू होगा, जिसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा. इस बार के कार्यक्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बड़े स्तर पर रहेगी, क्योंकि यूपी सरकार मिशन शक्ति को चला रही है. हर बार की तरह राम की पौड़ी को लाखों दीयों से रोशन किया जाएगा.

 

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
  • 6/6

इतना ही नहीं इसके अलावा अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए जाएंगे. सरयू तट पर करीब 5.50 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा. अयोध्यावासी भी अपना-अपने घरों में दीये जलाएंगे.

Advertisement
Advertisement