scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: दूल्हे को पानी लेने भेजा और जेवर-पैसे लेकर रास्ते से ही दुल्हन फरार

Bride
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल लड़की जैसे ही शादी के बाद पति के साथ ससुराल जाने के लिए निकली उसी दौरान मौका पाकर जेवर, पैसे और कपड़े लेकर फरार हो गई. अब पीड़ित पति खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और उसने युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Bride
  • 2/8

यह घटना मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र के परौंखा गांव की है. राजू नाम के युवक की शादी एक मध्यस्थ के जरिए तय हुई थी. मध्यस्थ ने राजू के पिता के सामने शर्त रखी थी कि जिस लड़की से उसके बेटे की शादी होगी उसे 80 हजार रुपये देने होंगे. 

Bride
  • 3/8

चूंकि राजू की शादी नहीं हो रही थी इसलिए उसके पिता इस शर्त पर भी शादी के लिए तैयार हो गए. पिता चाहते थे कि किसी तरह उनके बेटे राजू का घर बस जाए.
 

Advertisement
Bride
  • 4/8

तय कार्यक्रम के मुताबिक मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहा निवासी एक युवती ने पैसे लेने के बाद शीतला धाम मंदिर में 17 अगस्त को राजेन्द्र के बेटे राजू से शादी कर ली.

Bride
  • 5/8

राजेन्द्र ने अपनी बहू को कपड़े ,जेवर, और कई उपहार दिए. शादी संपन्न होने के बाद राजू दुल्हन को विदा कराकर अपने घर परौंखा के लिए निकला लेकिन उसी दौरान बस स्टैंड पर दुल्हन ने प्यास का बहाना बनाकर राजू से पानी की बोतल मंगवाई.

Bride
  • 6/8

राजू जब पानी लेकर लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दुल्हन सबकुछ लेकर गायब हो चुकी थी. 

Bride
  • 7/8

राजू ने अपनी नई नवेली पत्नी को काफी ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.

Bride
  • 8/8

इसके बाद राजू और उसके पिता ने सदर पुलिस थाने में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा युवती सबकुछ लूटकर फरार हो गई.

Advertisement
Advertisement