कार से कुछ लोग लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे लेकिन रात को करीब 1 बजे हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि फंसी डेड बॉडी को कार की बॉडी को काटकर निकालना पड़ा. यह हादसा यूपी के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ. (कन्नौज से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे का है. 6 दोस्त अपनी इको स्पोर्ट कार से लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे कि तभी कार चला रहे शख्स की नींद लग गई.
नींद आने की वजह से इको स्पोर्ट गाड़ी नंबर यूपी 32 एलटी 8086 खड़े ट्रक में घुस गई. गाड़ी भी तेज रफ्तार में थी, इस वजह से कार के परखच्चे उड़ गए.
इस भीषण एक्सीडेंट में कार में सवार सभी 6 लोग मारे गए जिनके नाम प्रमोद यादव, सत्यभान, मोहित पाल, सोनू यादव, ज्ञानेंद्र हैं. 6 में से एक अभी अज्ञात है. मृतकों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया गया.