scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

वाराणसी: नवरात्रि पर मंदिरों में भीड़, नाक के नीचे मास्क, लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग

नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्कों की भीड़
  • 1/5

देशभर में नवरात्रि का पर्व मानाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बेहद खराब माहौल के बीच लोगों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.  वाराणसी के अलइपुरा इलाके में स्थित एक मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. लोग बड़ी तादात में बिना मास्क के भी नजर आए.  

 नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्कों की भीड़
  • 2/5

इतना ही नहीं लोग बिना मास्क के एक दूसरे पर चढ़कर मां शैलपुत्री को फूल माला और प्रसाद चढ़ाते दिखाई दिए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. वहीं मंदिर के पुजारी बच्चेलाल गोस्वामी ने बताया कि प्रशान की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.  

नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्कों की भीड़
  • 3/5

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से मंदिरों में जाने के लिए भक्तों को तमाम कोरोना नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर झंडेवालन मंदिर को बंद कर दिया गया है.  हालांकि मंदिर के कपाट खुले रहेंगे सुबह और शाम मां की आरती होती रहेगी.  लेकिन आम लोगों की एंट्री बंद है.  वहीं दिल्ली के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मंदिर कालकाजी मंदिर में शाम 8 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन खुले रहेंगे. 

Advertisement
 नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्कों की भीड़
  • 4/5

इसके अलावा कुछ मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात किया गया है, जिससे मंदिरों में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन करने की इजाजत दी जाए.  

नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्कों की भीड़
  • 5/5

वहीं इसके विपरीत मिर्ज़ापुर-विंध्याचल में नवरात्र मेले में लगी भारी भीड़ देखने को मिली. कोरोना संक्रमण काल मे भी मां विंध्यवानसी के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं. जिला प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल होती दिखाई दी.  

 

Advertisement
Advertisement