देशभर में नवरात्रि का पर्व मानाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बेहद खराब माहौल के बीच लोगों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वाराणसी के अलइपुरा इलाके में स्थित एक मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. लोग बड़ी तादात में बिना मास्क के भी नजर आए.
इतना ही नहीं लोग बिना मास्क के एक दूसरे पर चढ़कर मां शैलपुत्री को फूल माला और प्रसाद चढ़ाते दिखाई दिए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. वहीं मंदिर के पुजारी बच्चेलाल गोस्वामी ने बताया कि प्रशान की तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से मंदिरों में जाने के लिए भक्तों को तमाम कोरोना नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर झंडेवालन मंदिर को बंद कर दिया गया है. हालांकि मंदिर के कपाट खुले रहेंगे सुबह और शाम मां की आरती होती रहेगी. लेकिन आम लोगों की एंट्री बंद है. वहीं दिल्ली के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मंदिर कालकाजी मंदिर में शाम 8 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन खुले रहेंगे.
इसके अलावा कुछ मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात किया गया है, जिससे मंदिरों में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन करने की इजाजत दी जाए.