scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

6 लाख दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या, गिनीज बुक में बना रिकॉर्ड

हजार दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो ANI)
  • 1/9

अयोध्या में दिवाली का जश्न शुरु हो चुका है. आज रामनगरी की रौनक कई गुना बढ़ गई है. अयोध्या दीपोत्सव में शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलन का नया कीर्तिमान बना है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक साथ कुल 6,06,569 दीप जलाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है.  राम की नगरी में राम का गुणगान हो रहा है, पूरी अयोध्या में श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे हैं, वहीं सरयू के किनारे एक लेजर शो का आयोजन हुआ. इस लेजर शो के जरिए रामायण को दिखाया गया. 

 

 

 

हजारों दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो ANI)
  • 2/9

अयोध्या में इस बार बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी. इसी खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. 

हजारों दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो ANI)
  • 3/9

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम लला की पूजा की. मंत्रोच्चारण के बीच माहौल भक्तिमय हो गया. अयोध्या में राम की पौड़ी लाखों दीयों से जगमगा उठी.

Advertisement
हजारों दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो ANI)
  • 4/9

सीएम योगी ने सरयू तट पर आरती की और लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अगले साल 7 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे.
 

हजारों दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो आजतक)
  • 5/9

इस खास मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन भी मौजूद रहीं. राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद अयोध्या पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस पल के लिए धन्यवाद दिया.

हजारों दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो आजतक)
  • 6/9

अयोध्या में तीन दिनों तक दीपोत्सव कार्यक्रम चलेगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने बताया कि अयोध्या में अगली दिवाली और भी खास होने जा रही है. सीएम योगी ने ऐलान किया कि अयोध्या में अगले साल 7.51 लाख दीये जलाए जाएंगे. 

5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो आजतक)
  • 7/9

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है, बल्कि उसका विस्तार भी किया है. इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं, अगले वर्ष ये संख्‍या 7.51 लाख पहुंचने वाली है. बता दें कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ही हर साल दिवाली के मौके पर अयोध्या को इसी तरह सजाया जाता है. दिवाली के दिन लाखों दीये जलाकर अयोध्या को जगमगाया जाता है. 

5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो आजतक)
  • 8/9

पिछली बार के 12 घाटों के मुकाबले इस बार 24 घाटों पर दीप जलाए गए और इसके लिए अवध विश्वविद्यालय के छात्रों समेत 10,000 वॉलंटियर तैनात किए गए. 
 

5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाई राम की नगरी अयोध्या (फोटो आजतक)
  • 9/9

इस खास मौके पर यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन भी मौजूद रहीं. राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. लिहाजा आध्यात्म का चरम पर पहुंचना लाजिमी है. सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस पल के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement