scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: मुस्लिम बनी महिला के बच्चों के खतना पर बवाल, लव जेहाद का केस दर्ज

लव जेहाद का केस
  • 1/9

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निकाह के बाद मुस्लिम बनी एक महिला के दो बच्चों का खतना कराने पर बवाल मच गया. महिला के दोनों बच्चे पहले पति के हैं. पति की तीन साल पहले मौत के बाद महिला ने मृतक पति के ड्राइवर से निकाह कर लिया था. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 2/9

यह मामला महराजगंज जिले के बरगदवा थानाक्षेत्र का है, यहां बर्दहवा मस्जिद में धर्म परिवर्तन के बाद महिला का निकाह कराया गया, इसी बीच अब दूसरे शौहर ने महिला के पहले पति के दोनों बेटों का खतना कराने की तैयारी शुरू कर दी. इस पर महिला ने नाराजगी जताई. उसका कहना है कि यह बच्चे पहले पति के हैं.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 3/9

महिला ने यह भी बताया कि बच्चे वंशानुगत हिंदू हैं, ऐसे में उनका खतना नहीं करने दूंगी. इसी बात को लेकर मियां-बीबी में तकरार व मारपीट हो गई. महिला न्याय के लिए भटक रही थी, इसी बीच वह हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष के पास पहुंची. वहां महिला की सहमति के बाद शुद्धिकरण कराकर उसकी घर वापसी कराई गई, नौतनवा पुलिस ने इस मामले में महिला की तहरीर पर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
लव जेहाद का केस
  • 4/9

क्या है पूरा मामला: लव जेहाद का मामला सामने आने के बाद नौतनवा क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. महिला के पति की तीन साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी. जिस मुस्लिम युवक से निकाह हुआ वह युवक पहले महिला के पति के कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन का चालक था. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद युवक ने झांसे में लेना शुरू कर दिया था. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 5/9

पहले उसने कम्बाइन मशीन बेच कर पैसा ले लिया, बाद में महिला को अपनी बहन के घर बरगदवा थानाक्षेत्र में ले गया. वहां बर्दहवा के एक मस्जिद में महिला का धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह करा लिया. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 6/9

महिला ने बताया कि वह अपने पहले पति के दोनों बच्चे के साथ तबारक के साथ रहने लगी, उसने इच्छा के विपरीत यौन शोषण भी किया, धर्म परिवर्तन भी कराया. अब वह पहले पति के दोनों बच्चों का मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक खतना कराना चाह रहा है, इसका विरोध करने पर वह मारपीट कर रहा है और धमकी दे रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 7/9

महिला फरियाद लेकर नौतनवा थाना पर पहुंची, वहां कोई सुनवाई नहीं होने पर वह हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय के कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंची. महिला ने बताया कि वह नहीं चाहती कि उसके दोनों बच्चों का खतना हो. महिला की रजामंदी पर नरसिंह पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उसका शुद्धिकरण कराया, इसके बाद महिला की घर वापसी हुई. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 8/9

मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नौतनवा थानाक्षेत्र की पैंतीस साल की महिला ने आरोप लगाया है कि तीन वर्ष पहले उसके पति की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, इसके बाद वह गांव के ही एक मुस्लिम व्यक्ति के सम्पर्क में आई. उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया है. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

लव जेहाद का केस
  • 9/9

महिला की तहरीर के आधार पर 376, 323, 504, 506, 406 आईपीसी और 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपी तबारक अली को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. 

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
Advertisement
Advertisement