scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: शवदाह की व्यवस्था नहीं, रेत में दफनाईं लाशें, कुत्ते-कौवे नोचने लगे

dead bodies in sand
  • 1/5

कोरोना के इस बेहद भयावह दौर में इंसान मजबूरी की सारी हद तक पहुंच चुका है. कहीं ऑक्सीजन की कमी से उखड़ती सांसें हैं तो कहीं दवाई की कमी से दम घुट रहा है. कहीं बेड्स की कमी से दर भटकते मरीज हैं तो कहीं श्मशान पर जमीन कम पड़ रही है. इसी बदहाली में प्रशासन की लापरवाही का एक और मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है. इनपुट: विशाल चौहान

dead bodies in sand
  • 2/5

दरअसल, कोरोना संक्रमण की इस महामारी में लाशों के अंबार को तो लोगों ने शायद नियति मान कर चुप्पी साध ली, लेकिन बक्सर के घाट पर एक और मंजर सामने आया है. लोग जब अपने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये घाट पर लाए तो अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं मिली. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI 

dead bodies in sand
  • 3/5

किसी ने लकड़ी की कमी तो किसी ने पैसे की कमी के चलते लाशों को रेत में ही दफना दिया. लाशों के आने का सिलसिला जब काबू से बाहर हो गया तो लाशों की भनक जानवरों को लगी और वो मंजर सामने आया जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लाशों को कुत्ते और चील-कौवे नोच रहे थे तो प्रशासन को इसकी जानकारी मिली. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI 

Advertisement
dead bodies in sand
  • 4/5

आनन-फानन में गंगा नदी के बीच बने रेत के टीले पर अधखुली और नोची हुई लाशों पर प्रशासन ने रेत डाल दी. गंगा किनारे सैकड़ों लाशों को ऐसे ही अधखुली हालत में छोड़ दिया गया. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI 

dead bodies in sand
  • 5/5

बहरहाल सरकार और अधिकारी चाहे जितने दावे करें लेकिन ऐसे मामले बेहद गंभीर हैं. ऊपर से प्रशासन की ऐसी लापरवाही ने इसे और भयानक बना दिया है. कोरोना संक्रमित लाशों के महज दो फीट रेत के नीचे दबा देने से भविष्य का खतरा भी बढ़ गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI 

Advertisement
Advertisement