उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
यह हादसा चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव के पास एनएच 2 पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. यह यात्री बस पटना से वाराणसी जा रही थी. बस सवार यात्री का कहना है कि बस के ड्राइवर को नींद आ रही थी और यात्रियों ने दूसरे ड्राइवर को बस चलाने के लिए बार-बार कहा. लेकिन बस ड्राइवर ने यात्रियों की बात नहीं मानी और नींद में होने के चलते ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया.
बस यात्रियों की मानें तो उनकी सलाह नहीं मानना बस ड्राइवर के लिए तो जानलेवा साबित हुआ ही साथ ही साथ दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हुआ. बस के यात्री अमित कुमार का कहना है कि बस चल रही थी और ड्राइवर नींद में था. हमने उससे 10-15 मिनट पहले हमने बोला था कि भैया आप नींद में हो, गाड़ी खड़ी कर दो या दूसरे ड्राइवर को दे दो.
यही नहीं, दूसरे ड्राइवर को भी मैंने बोला कि तुम गाड़ी चलाओ. इनको नींद आ रही है. लेकिन वह नहीं माने. तभी सामने एक ट्रक मोरंग वाला खड़ा था . बस उसमें पीछे से भिड़ गई इसकी वजह से ड्राइवर तो तुरंत ही मर गया और बस में काफी लोग जख्मी हो गए. कुछ लोग घायल हैं किसी का पैर टूटा है किसी का हाथ टूटा है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि हाईवे के पास सिंगीताली एरिया है. वहां पर बस और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है. बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. उसमें मौके पर एक की मृत्यु भी हुई है जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है. बाकी 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है. 6 लोगों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है. बाकी जो बचे हुए हैं उनका ट्रीटमेंट करके उनके घर पर भेजा गया है.