scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

गर्मी आते ही धधका दुधवा टाइगर रिजर्व, 100 हेक्टेयर जंगल जलकर राख, Photos

दुधवा के जंगल में अचानक लगी आग
  • 1/5

लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व की मैलानी और किशनपुर सेंचुरी के जंगलों में बुधवार शाम आग धधक उठी. बताया जा रहा है कि इससे करीब 100 हेक्टेयर से ज्यादा वन संपदा जलकर राख हो गई. अगर समय रहते जंगल मे लगी आग पर काबू नही पाया गया तो जंगल में लगे और भी पेड़ नष्ट होने लगेंगे. 

(फोटो- अभिषेक वर्मा)

दुधवा के जंगल में अचानक लगी आग
  • 2/5

जंगल मे लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दुधवा पार्क प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए भेजा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जंगल के वन्यजीव भी आग की चपेट में आ गए हैं. लेकिन अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

दुधवा के जंगल में अचानक लगी आग
  • 3/5

वहीं आग लगने से जंगल की सीमा पर बसे गांवों कटैया, कांप व टांडा में अफरातफरी का माहौल है. मैलानी-भीरा जंगल से निकल रहे लोगों ने आग की लपटें देखीं. इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग आग को बुझाने लिए पूरी कोशिशों में जुटा है, इसके लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा है. 

Advertisement
दुधवा के जंगल में अचानक लगी आग
  • 4/5

स्थानीय लोगों का मानना है कि मार्च में पड़ी भीषण गर्मी की वजह से जंगल में आग लगी. लेकिन इस आग ने वन विभाग के सभी इंतजामों की पोल खोलकर रख दी. आग का विकराल रूप देखकर आसपास के करीब 50 गांवों के लोग मौके पर हैं. इस भीषण आग को देखते हुए गांव वालों को आशंका है कि जंगल से यह आग कहीं उनके खेतों तक न पहुंच जाए. लोगों में डर का माहौल बढ़ता जा रहा है.   

दुधवा के जंगल में अचानक लगी आग
  • 5/5

पिछले साल जून में भी दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर सेंक्चुरी के कोरजोन की मड़हा बीट में भीषण आग लगी थी. तब करीब 70 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जलकर राख हो गया था.  बड़े पेड़ों को तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पर छोटे पेड़ पौधे पूरी तरह से तहस-नहस हो गये थे. इस आग में जानवरों के मरने का कोई ब्यौरा अबतक सामने नहीं आ सका है.  

Advertisement
Advertisement