सावन के महीने में शिव भजन 'हर-हर शंभू' गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज की असल कहानी बेहद दर्दनाक है. कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. अपना जादुई आवाज से चर्चा में आई फरमानी नाज इन दिनों कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी के निशाने पर हैं. क्योंकि फरमानी ने भगवान शिव के ऊपर एक गीत गाया है.
(Photo- Social Media)
देवबंद के उलेमा का कहना है कि फरमानी को शरिया कानून के तहत गाना गाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि गाना गाना हराम है. मुस्लिम मानने वाली महिलाओं को गाना गाने से पहेज करना चाहिए. उलेमा के बयान पर अब विवाद शुरू हो गया. फरमानी ने कहा है कि एक कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है. जब मैं गाना गाती हूं तो सब भूल जाती हूं.
(Photo- Social Media)
फरमानी नाज कव्वाली भी गाती हैं, यहां तक कि मोहम्मद रफी ने भी भक्ति गीत गाए हैं. उन्होंने बताया कि मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली. हां थोड़ा विवाद जरूर हुआ है लेकिन मेरे घर तक कोई नहीं आया है. फरमानी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. यूट्यूब पर 3.84 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंडियन आइडल के सीजन-12 में उन्होंने पार्टसिपेट किया था जिसके बाद उन्हें और पहचान मिली.
(Photo- Social Media)
साल 2017 में उन्होंने मेरठ के रहने वाले इमरान से निकाह किया था. 2019 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाक और मुंह का छेद एक था. बेटे को देखकर ससुराल वाले भड़क गए और फरमानी को परेशान करने लगे. जिसकी वजह से वो मायके में आकर रहने लगी थीं. मायके की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी. शुरुआत में उसने अपने कुछ जेवर बेचकर बेटे का पेट पालने की कोशिश की, लेकिन कुछ महीनों में बेटे के दूध के लिए भी पैसे नहीं बचे.
(Photo- Social Media)
उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था इस बीच भूरा ढोलक ने फरमानी नाज को गुनगुनाते सुना और उसे यूट्यूब चैनल के लिए गाने का प्रस्ताव दिया. इस पर फरमानी की मां ने राहुल मुलहेड़ा से मुलाकात की. फरमानी की मां ने राहुल से कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है, ऐसे में मेरी बेटी फ्री में वीडियो नहीं बना पाएगी. इसके बाद राहुल मुलहेड़ा ने फरमानी को सैलरी का ऑफर दिया.
(Photo- Social Media)
Aajtak.in से बात करते हुए राहुल मुलहेड़ा ने कहा कि मैंने बिना गाना रिकॉर्ड किए ही फरमानी को 25 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी का ऑफर दिया, साथ ही बच्चे के इलाज का पूरा खर्च और बच्चे के दूध का अलग से पैसा देने का वादा किया. इसके बाद फरमानी नाज का एक गाना रिकॉर्ड किया गया.
(Photo- Social Media)
फरमानी की मदद राहुल मुलहेड़ा ने की. वो फरमानी के वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं. मेरठ के गांव मुलहेड़ा के रहने वाले राहुल ने 2017 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इस यूट्यूब चैनल को शुरू करने का मकसद गांवों की प्रतिभाओं को एक वैश्विक मंच देना था. दो साल में ही राहुल के यूट्यूब चैनल ने खूब तरक्की कर ली और उसके 8 लाख सब्रस्क्राइबर हो गए.
(Photo- Social Media)
राहुल ने उसकी सैलरी बढ़ाकर 35 हजार कर दी. इसी दौरान राहुल ने नाज भक्ति, नाज नज्म और नाज म्यूजिक नाम से तीन और यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की. इन तीनों चैनल में राहुल, फरमानी और फरमान पार्टनर हैं और इसकी कमाई तीनों में बंटती है, जबकि अभी भी यूट्यूब चैनल से फरमानी को 35 हजार रुपये सैलरी मिलती है.
(Photo- Social Media)