विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अमिताभ ठाकुर को पुलिस खींचते हुए ले गई. उनपर रेप के एक मामले में सांसद की मदद का आरोप है. (सभी तस्वीरें वायरल वीडियो का ग्रैब हैं)
अमिताभ ठाकुर पर यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के एक मामले में आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो 'ऐसे नहीं जाऊंगा,ऐसे नहीं जाऊंगा' चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ मिलकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. इलाज के दौरान दोनों की अस्पताल में मौत हो गई थी.
इस मामले को लेकर एसआईटी जांच की रिपोर्ट पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के वक्त का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिसकर्मी उन्हें खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
रेप के इस मामले में मौत से पहले पीड़ित ने अपने दोस्त संग सुप्रीम कोर्ट के बाहर फेसबुक लाइव भी किया था जिसमें अमिताभ ठाकुर समेत, एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय उनके बेटे विवेक राय और पूर्व आईजी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
अब गिरफ्तारी के वक्त का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पुलिस गाड़ी में बैठने से इनकार कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरन उन्हें गाड़ी में बैठाया.
अमिताभ ठाकुर इस दौरान पुलिसवालों से एफआईआर दिखाने की मांग पर कर रहे थे. अमिताभ ठाकुर पर इस खींचतान के बीच पुलिसकर्मी पर हाथ उठाने का भी आरोप लगा है.
वहीं रेप के इस मामले में अतुल राय यूपी के नैनी जेल में बंद हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है. उनपर रेप का आरोप 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लगा था लेकिन इसके बाद भी वो चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.
यहां देखिए वीडियो
यूपी के पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिए गए. अमिताभ ठाकुर पर MLA मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. पुलिसवाले उन्हें खींचते हुए साथ ले गए. #amitabhthakur #Arresting #UPPolice pic.twitter.com/q0AMD1P2Xt
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) August 27, 2021