वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच अब वहां की कई तस्वीरें सामने आ गई हैं. कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में जब सर्वे टीम गई तो वहां उसे क्या-क्या मिला इस दावे की तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे. हिंदू और मुस्लिम पक्ष के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन सच का फैसला अदालत करेगी.
पहली तस्वीर-
ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर जब पहली बार कैमरा पहुंचा तो सफेद चूने से पेंट की गई सीढ़ियों पर चलते हुए कोर्ट कमिश्नर एक ऐसे जगह पर पहुंचे, जहां गुंबद के नीचे गुंबद था.
दूसरी तस्वीर-
मस्जिद के मुख्य 3 गुंबदों के बगल से जब एक छोटे दरवाजे से टीम अंदर पहुंची तो भी उसे गुंबद के नीचे गुंबद मिला. गुंबद के नीचे किसके गुंबद हैं? गुंबद के ऊपर गुंबद क्यों बनाए गए हैं? क्या गुंबद को बड़े गुंबद से छिपाया गया है? इन सवालों का जवाब अभी नहीं मिला है.
तीसरी तस्वीर-
गुंबद के नीचे मिले गुंबद के बीचों बीच कुछ निशान रिकॉर्ड किए गए हैं. गुंबद के बीच में गहरे निशान किसके हैं? क्या गुंबद के गहरे निशान किसी गाड़ी गई चीज को हटाने से बने हैं? इन सवालों का जवाब भी सर्वे टीम ने जानने की कोशिश की.
चौथी तस्वीर-
ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे 4 तहखाने का दावा किया गया है. इन 4 तहखानों के दरवाजे खुले तो उनके भीतर ऐसा कुछ निकला जिसे हिंदू पक्ष बड़ा सबूत होने का दावा कर रहा है.
पांचवी तस्वीर-
मस्जिद की पश्चिमी दीवार की ओर जाते वक्त सर्वे टीम को मिली दो कब्र जैसी आकृति क्या है?
छठवीं तस्वीर-
मस्जिद के पश्चिम में बनी दीवार और मस्जिद के मौजूदा ढांचे में फर्क के बारे में सर्वे टीम को क्या मिला?
सातवीं तस्वीर-
मस्जिद की दीवारों पर लगे पत्थरों पर की गई नक्काशी. दीवार पर दरवाजेनुमा आकृति की भी तस्वीरें सामने आई हैं.
आठवीं तस्वीर-
मंदिर और मस्जिद के बीच खड़ी लोहे की दीवार के नीचे जो टूटी हुई मटमैली दीवार मिली है, उनपर अचानक भगवा रंग से रंगे हुए पत्थर दिखते हैं. सर्वे टीम ने जानने की कोशिश की कि वो आखिर क्या हैं?
नौवीं तस्वीर-
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान नमाज पढ़ने के लिए बिछाई दरी पट्टियां हटाई गई थीं, हालांकि अभी साफ नहीं है कि वहां पर कोर्ट कमिश्नर को क्या मिला है.
दसवीं तस्वीर-
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बता रहा है. उसकी वीडियोग्राफी 7 एंगल से की गई है.
ग्यारहवीं तस्वीर-
एक वीडियो नंदी का भी है, जिसमें नंदी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की तरफ देख रहे हैं. नंदी और वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग के बीच 83 फीट की दूरी है.