उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. यहां एक मकान पर छापा मारा गया है. यहां से पुलिस ने पांच युवकों के साथ पांच युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. इस दौरान सेक्स रैकेट की संचालिका मौके से फरार हो गई. हिरासत में आईं पांच में से दो युवतियां कोलकाता की बताई जा रही हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
हरदोई के देहात कोतवाली इलाके के अब्दुलपुरवा इलाके में पुलिस ने सोमवार रात एक मकान पर छापा मारा. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने पांच युवकों के साथ पांच युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान सेक्स रैकेट की संचालिका सरोजनी गौतम मौके से फरार हो गई. सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए युवक और युवतियां मकान में बने अलग-अलग कमरों में मौजूद थे. गिरफ्तार की गईं पांच में से दो युवतियां कोलकाता की हैं, जबकि दो युवतियां सरोजनी गौतम के परिवार की हैं.
सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी सेक्स रेकैट संचालिका सरोजनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है. इससे पूर्व भी वो सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल जा चुकी है.