उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी ही आठ साल की मासूम बेटी का अपहरण करवा दिया. उसने पड़ोस के दो सगे भाइयो के ऊपर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगा शिकायत की. लेकिन इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा हो गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
दरअसल, यह मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर मोहल्ले का है, यहां चार दिन पहले एक आठ साल की बच्ची को उसकी मां ने छिपा दिया और पड़ोस के दो युवकों, सांतनु और ऋषभ के ऊपर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर कोतवाली में पहुंचकर बवाल काट दिया. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
पुलिस ने जब दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन दोनों ने बताया कि उन्हें बच्ची के अपहरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्हें सिर्फ इतना पता है कि बच्ची ने मेरे यहां से कुछ चोरी कर लिया था और उसकी मां से हमने उसकी शिकायत कर दी है. उन दोनों ने कहा कि जमीनी रंजिश के चलते उन्हें फंसाया जा रहा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इसी बीच पुलिस ने बच्ची की मां और अन्य लोगों के फोन कॉल को सर्विलांस पर लगाकर उसकी हिस्ट्री निकलाई तो मामला धीरे-धीरे खुलने लगा. बच्ची को कानपुर से बरामद किया गया. और बच्ची ने भी सारी कहानी पुलिस को बता दी.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके एक अन्य पड़ोसी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. विशाल इस पूरे मामले में महिला के साथ था. यह भी बताया जा रहा है कि विशाल का उन दोनों पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है इसलिए उनके ऊपर अपहरण का आरोप लगा दिया. बिंदकी के डीएसपी योगेंद्र मालिक ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images