उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित सरकारी अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया जब वहां अचानक एक कोबरा सांप घुस गया. कोबरा को काबू करने में पसीने छूट गए. आखिरकार एक सपेरे को बुलाया गया.
(रिपोर्ट: नाहिद अंसारी)
यह घटना हमीरपुर जिले के मौदहा नगर में स्थित सरकारी अस्पताल की है, यहां अचानक एक काला कोबरा घुस गया. अस्पताल में कोबरा देख कर भगदड़ मच गई. इस दौरान मरीज, तीमारदार और अस्पताल स्टाफ डर कर अस्पताल के बाहर भाग गए.
कुछ लोगों ने कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए. सरकारी अस्पताल के पूरे कैंपस में कोबरा फन फैलाए हुए इधर से उधर घूमता रहा. अंत में एक सपेरे को बुलाया गया.
काफी देर बाद जब सपेरा पहुंचा तो उसने कोबरा को काबू में कर के पकड़ लिया. जब कोबरा सपेरे की पकड़ में आया तब जाकर मरीजों और स्टाफ ने राहत की सांस ली.