scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रॉड लाइट, 3 लोगों की हो गई करंट से मौत

Representative image.
  • 1/5

लखनऊ में आई बारात में रोड लाइट और बैंड की छतरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर से छू जाने के बाद करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. (लखनऊ से आशीष श्रीवास्‍तव की र‍िपोर्ट) 

बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रॉड लाइट, 3 लोगों की हो गई करंट से मौत
  • 2/5

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में गांव रानी खेड़ा निवासी बेचा लाल लोधी के घर सरोजिनी नगर क्षेत्र से बारात आ रही थी. इस दौरान बैंड और रोड लाइट के सहारे डांस करते हुए लोग गांव के अंदर जा रहे थे.

बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रॉड लाइट, 3 लोगों की हो गई करंट से मौत
  • 3/5

इसी दौरान अचानक रोड लाइट ले जा रहे मजदूरों की छतरी गांव में लगे ट्रांसफार्मर से छू गई जिसके बाद करंट लगने से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए.

Advertisement
बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रॉड लाइट, 3 लोगों की हो गई करंट से मौत
  • 4/5

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर बैंड लेकर जा रहे तीन मजदूर कमल, राजू व जगदीश की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

बिजली के ट्रांसफार्मर से छू गई बारात की रॉड लाइट, 3 लोगों की हो गई करंट से मौत
  • 5/5

एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, देर रात बारात सरोजनीनगर से रानीखेड़ा थाना काकोरी जा रही थी. शादी में मजदूर छतरी रॉड लाइट ले जा रहे जो ट्रांसफार्मर से छू गई. हॉस्‍प‍िटल में इलाज के दौरान 3 की मौत हो गई और बाकी अन्य 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
Advertisement