उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. शहर की मुख्य सड़कें तालाब बन चुकी है और आम लोगों से लेकर वीवीआईपी लोगों के घर तक में पानी भर चुका है. दुकानें बारिश की पानी में डूब गई हैं. (तस्वीर - पीटीआई)
नवाबों के शहर लखनऊ में भारी बारिश के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं. (तस्वीर - पीटीआई)
ऐसे पेड़ों की चपेट में आने की वजह से कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
मंत्रियों और कई अन्य चर्चित लोगों के घरों के जलमग्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है. (तस्वीर - पीटीआई)
बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से लखनऊ में बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के आवास में पानी भर गया है. इतना ही नहीं जालीबाग जैसे पॉश और वीवीआईपी इलाके में कई मंत्रियों के घर में भी बारिश का पानी घुस चुका है.
भारी बारिश की वजह से लखनऊ शहर के कई इलाकों में घंटों से बिजली नहीं है जिससे आम लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में अब तक कई लोगों की मौत इस बारिश की वजह से हो चुकी है. (तस्वीर - पीटीआई)
हजरतगंज के बालू अड्डे, पार्क रोड, विधानसभा मार्ग पर भी जल भराव हो गया है और गाड़ियों सड़कों पर चलने की जगह तैर रही हैं. जोरदार बारिश की वजह से कई सड़कें पानी से लबालब है. (तस्वीर - पीटीआई)
लखनऊ में भारी बारिश के बाद जलजमाव ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी है. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने लोगों को निर्देश दिया है कि जब तक जरूरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें.
इसके अलावा, लोगों से भीड़-भाड़ वाले और ट्रैफिक वाली सड़कों पर जाने और बिजली के खंभों से बचकर रहने की अपील की गई है.