scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

सबका साथ-सबका विकास, एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ

एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ
  • 1/5

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. प्रशासन जहां चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप में लगा हुआ है, वहीं संभावित उम्मीदवार भी अपना पूरा दमखम अभी से ही लगाने लगे हैं. गांव-गांव में पोस्टर-बैनर हों या जनसंपर्क सबकुछ चालू हो चुका है. पंचायत चुनावों में जीत के लिए प्रत्याशी हर वाजिब तरीका इस्तेमाल करते हैं. इसी बीच यूपी के रामपुर जिले के एक गांव के प्रधान प्रत्याशी ने कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.   

दरअसल, अपने वोटरों को लुभाने के लिए हर प्रत्याशी अपने पोस्टर में अपने चहेते नेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन रामपुर की तहसील सदर के गांव दोकपुरी टांडा से ग्राम प्रधान उम्मीदवार डॉक्टर मुइदुर्रहमान का अनोखा पोस्टर सामने आया है. उन्होंने अपने पोस्टर में सभी दलों के नेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.

एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ
  • 2/5

मुईदुर्रहमान को ग्राम प्रधान बनाने की अपील करते हुए पोस्टर पूरे गांव में लगे हुए हैं. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ उनके पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में सपा मुखिया अखिलेश यादव औप बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ-साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी जगह दी गई है. उनका यह पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है.

एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ
  • 3/5

उनके इस अनोखे कदम पर जब डॉक्टर मुइदर्रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं दोंकपुरी टांडा से प्रधान पद का उम्मीदवार हूं. मेरी कोई पार्टी नहीं है. एक सामाजिक एकता के लिए सबका साथ सबका विकास यह एक नारा है, मैंने सारे नेताओं का फोटो इसमें दिया है. मैं चाहता हूं कि गांव के अंदर सबका साथ सबका विकास हो. 

पोस्टर पर लोगों की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं कि गांव के अंदर सबका साथ सबका विकास होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार आए लेकिन गांव के अंदर विकास आना चाहिए.

Advertisement
एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ
  • 4/5

सभी पार्टियों के नेताओं की तस्वीर लगाने के सवाल पर मुइदर्रहमान ने कहा कि समाज सभी पार्टियों से मिलकर बनता है. समाज के हिसाब से मैंने यह दिया है. ना कोई मेरी पार्टी का है, ना मैं किसी पार्टी का नेता हूं. मैं समाज की अच्छाई के लिए यह काम कर रहा हूं और समाज की अच्छाई और गांव के हित के लिए यह काम करता रहूंगा.

एक ही चुनावी पोस्टर पर दिखे ओवैसी और आदित्यनाथ
  • 5/5

दोंकपुरी टांडा के रहने वाले एक ग्रामीण अनिल ने बातचीत में कहा कि डॉक्टर मुइदुर्रहमान इस चुनाव में खड़े हो रहे हैं. इनके पोस्टर भी सारी जगह पर लगे हुए हैं जिसकी काफी चर्चा है. पोस्टर को लेकर क्या सोचना है इस सवाल के जवाब में अनिल ने कहा कि यह सबको पता है कि जब गांव का भला होगा तो सभी का ही होगा. मुझे तो बहुत अच्छा लगा. जितना प्रचार होगा उतना ही अच्छा है. जितना गांव में विकास होगा उतना ही अच्छा है.

Advertisement
Advertisement