उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी से हुए लूट की घटना के बाद प्रदेश भर में सर्राफा कारोबारी सहम गए हैं. इसी के मद्देनजर वाराणसी के सर्राफा मंडी में पुलिस ने रूट मार्च कर सर्राफा कारोबारियों को जरूरी दिशा निर्देश को पालन करने को कहा है.
(रिपोर्ट: रौशन जायसवाल)
दरअसल, अलीगढ़ में एक सर्राफा की दुकान में शुक्रवार को कुछ लुटेरों ने पहले तो सैनिटाइजर लगाया फिर बंदूक की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया. यह सारी वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस वारदात के बाद वाराणसी की सर्राफा मंडी में पुलिस उतर पड़ी.
इस चेकिंग की कमान खुद एसपी सिटी ने संभाल रखी थी. वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में पुलिस ने रूट मार्च किया और संदिग्धों से पूछताछ भी करते रहे. इसके अलावा सर्राफा की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच एसपी सिटी ने की.
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आए दिन सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठकों के दौरान उनसे सावधानी बरतने और दिशा निर्देशों के पालन करने की अपील भी की जाती है. पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडे और चौक थाना इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी भी मौजूद थे.