scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: एक्सल टूटने के बाद ड्राइवर ने बस को खड़ा किया सड़क किनारे, ट्रक ने टक्कर मार दी 18 मजदूरों की मौत

 लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 1/9

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस में सवार और नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए. घायलों को राम सनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया और कुछ की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित परिवार और रिश्तेदार इस हेल्प लाइन नंबर पर 9454417464 पर बाराबंकी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. 

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 2/9

बताया जा रहा है कि बस में करीब 135 यात्री सवार थे. ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया था.  ड्राइवर ने रात 8 बजे के करीब बस को सड़क किराने खड़ा कर दिया. देर रात 12 बजे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. 

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 3/9

हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई, तुरंत ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पहुंची कुछ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि अब तक 18 शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं. मृतक और घायलों के परिजन में मौजूद है यह सभी बिहार के रहने वाले हैं और ये सभी धान लगाने पंजाब और हरियाणा गए थे. 
 

Advertisement
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 4/9

सुपौल जिले के चांदपीपर गांव के रहने वाले संजय मंडल ने बताया कि उन्होंने इस हादसे में अपने पिता और पड़ोस के भाई को खोया है. हम 17 लोग धान लगाने जून में पंजाब-हरियाणा गए थे. उसमें से 10 लोग घर आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ. बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. 

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 5/9

इस हादसे में कई परिवार उजड़ गए बस में  महिलाएं और बच्चे भी थे. एसपी यमुना प्रसाद ने करीब ढाई बजे घटनास्थल और सीएचसी का जायजा लिया. ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद हाई वे पर लंबा जाम लग गया. हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. ये सभी मजदूर थे, जो धान की रोपाई के लिए अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 6/9

पुलिस के मुताबिक बस खराब होने के बाद ड्राइवर ने यात्रियों से आराम करने को कहा था और वह बस की मरम्मत करने में जुट गया. लेकिन तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी और ये हादसा हो गया. 

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 7/9

बाराबंकी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर जानकारी ली. केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.  वहीं, CM योगी ने सभी घायलों के मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं. 

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 8/9

मृत व्यक्तियों का नाम पता-
1. सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घैलाद जनपद मधेपुरा, बिहार 
(6205367894)
2. इन्दल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. सिकन्दर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
4. मोनू सहानी पुत्र रूदल सहानी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
5. जगदीश सहानी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ जनपद सीतामढ़ी, बिहार
6. जय बहादुर सहानी पुत्र खक्खन सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेलसन जनपद सीभर, बिहार
7. बैजनाथराम पुत्र मंगलराम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार 
(8578093102/6204458217)
8. बलराम मण्डल पुत्र स्व0 छितारू मण्डल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
9. संतोष सिंह पुत्र रतीचंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी महेशकुट थाना करसाकुडा जनपद अररिया, बिहार 
10. बउवा पुत्र हरिकेशन मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी टोलबज्जा थाना फारविसगंज जनपद अररिया, बिहार
11. नरेश पुत्र सीताराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
12. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया उम्र 30 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजसोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
13. छः व्यक्ति नाम-पता अज्ञात

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत
  • 9/9

घायल व्यक्तियों का नाम पता-
जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेण्टर लखनऊ रेफर-


1. मिथिलेश पुत्र तारा पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार
2. सुरेश पुत्र प्रकाश पंडित उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. शम्भू सहानी पुत्र महेन्द्र सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
4. जोगेन्द्र पुत्र सज्जनराय उम्र 45 वर्ष निवासी जहांगीरपुर थाना श्यामपुरमारा जनपद सीवर, बिहार
5. मिश्री लाल पुत्र चिंगी उम्र 50 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी, बिहार
6. इन्दल सहानी पुत्र रामविजय निवासी कोठियाटोला थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
7. भोला सहानी पुत्र अहूरन सहानी उम्र 45 वर्ष निवासी बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
8. शम्भू पुत्र बच्चेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी, बिहार
9. संतोष पुत्र जगदीश सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठिया थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
जिला अस्पताल में उपचाररत-
10. सुशील पंडित पुत्र अकलदेव उम्र 35 वर्ष निवासी खोपा थाना कन्हौली जनपद सीतमढ़ी, बिहार

Advertisement
Advertisement
Advertisement