scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

प्लेटफार्म-ट्रेन के बीच फंसा पैसेंजर, जवानों ने बचाई जान

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, पैर फिसला तो प्लेटफार्म के बीच फंसा पैसेंजर
  • 1/5

'जाको राखै साईयां, मार सके न कोय' की कहावत मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई. यहां रेलवे सुरक्षा बल के सजग जवानों ने झेलम एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते यात्री को फिसल कर गिरने के बाद उसको बचा लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. (मथुुुरा सेे मदन गोपाल शर्मा की र‍िपोर्ट)

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, पैर फिसला तो प्लेटफार्म के बीच फंसा पैसेंजर
  • 2/5

बताया जा रहा है कि मथुरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो पर झेलम एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करते समय एक यात्री अचानक गिर गया और प्लेटफार्म तथा गाड़ी के मध्य आ गया.

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, पैर फिसला तो प्लेटफार्म के बीच फंसा पैसेंजर
  • 3/5

इस बीच स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवान सतीश कुमार ने सजगता का परिचय देते हुए यात्री को समय रहते सुरक्षित बचा लिया जिसकी रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्रियों ने प्रशंसा की. यह घटना मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

Advertisement
चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, पैर फिसला तो प्लेटफार्म के बीच फंसा पैसेंजर
  • 4/5

घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे सुरक्षा बल, मथुरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद ने कहा कि जवान की सतर्कता की वजह से एक रेल यात्री की जान बच गई.

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश, पैर फिसला तो प्लेटफार्म के बीच फंसा पैसेंजर
  • 5/5

इस बारे में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त केशव सिंह का कहना है कि एक यात्री एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया जिसको कॉन्‍स्‍टेबल सतीश कुमार ने बचाया.

Advertisement
Advertisement