उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गोलगप्पे खाते हुए नजर आईं. जब उनसे गोलगप्पे के स्वाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हर-हर महादेव.
दरअसल, अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री ईरानी अपने स्ट्रीट फूड के शौक की वजह से सुर्खियों में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब स्मृति ईरानी बनारसी गोलगप्पे का स्वाद चखती नजर आईं.
शहर के कचहरी इलाके में स्थित एक गोलगप्पे की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने गोलगप्पे का लुत्फ उठाया. इस दौरान स्मृति ईरानी को देखने वालों की भीड़ लग गई और सभी ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवानी चाही. स्मृति ईरानी ने किसी को निराश नहीं किया.
जब उनसे पूछा गया कि उनको चाट गोलगप्पे का स्वाद कैसा लगा तो वह हर हर महादेव बोल कर आगे बढ़ती चली गई और कहा कि स्वस्थ रहो और खुश रहो.