scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: बाइक सवारों पर टाइगर ने किया हमला, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

युवकों पर बाघ का हमला
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक बाघ ने बाइक सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि एक शव की हालत क्षत-विक्षत थी. 

 (Tiger File Photo: Reuters) 

युवकों पर बाघ का हमला
  • 2/8

पीलीभीत के दियूरिया कला के रहने वाले तीनों युवक रात के समय बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल से लौट रहे थे. जंगल के बीच से निकलने वाले रास्ते पर घात लगाकर बैठे बाघ ने इन पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा किसी तरह से पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

युवकों पर बाघ का हमला
  • 3/8

पेड़ पर चढ़कर जान बचाने वाले युवक विकास ने बताया कि वो तीनों रात के समय बाइक से घर की तरफ आ रहे थे. रास्ता जंगल के बीच से होकर गुजरता है, वहां पर बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया कंधई और सोनू को बाघ जंगल के अंदर खींचकर ले गया और वो किसी तरह से पेड़ पर चढ़ने में कामयाब रहा, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. सुबह जब कुछ लोगों उसे पेड़ पर चढ़ा देखा तो उसे नीचे उतारा. 

Advertisement
युवकों पर बाघ का हमला
  • 4/8

इस घटना की जानकारी उसने सुबह लोगों को दी फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जंगल में वन विभाग के साथ शवों को तलाशना शुरू किया. कंधई का शव आधा खाया हुआ मिला और उसका एक पैर थोड़ी दूरी पर पड़ा था. वहीं ही कुछ दूरी पर सोनू का शव पड़ा मिला.

युवकों पर बाघ का हमला
  • 5/8

इस हादसे पर परिजनों का कहना है कि ये लोग शाहजहांपुर रिश्तेदारी में गए थे,  वापस आ रहे थे तभी इन पर बाघ ने हमला कर दिया और दो लोगों की मौत हो गई. विकास ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई और वो रात भर पेड़ पर चढ़ा रहा पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. 

युवकों पर बाघ का हमला
  • 6/8

वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. बाघ के इस हमले के बाद इलाके के लोग खौफ में हैं. पीलीभीत जिले में बाघ के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बाघ ने कई लोगों पर हमला किया है.  जंगली जानवर के हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. 

युवकों पर बाघ का हमला
  • 7/8

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत किरीट राठौर का कहना है कि बाघ ने तीन युवकों पर हमला किया जिसमें दो की जान चली गई और एक शख्स मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. दोनों शवों को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है और इस घटना की जांच की जा रही है. 

युवकों पर बाघ का हमला
  • 8/8

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ नवीन खंडेलवाल का कहना है, घटनास्थल के आसपास 20 कैमरे लगा दिए गए हैं और अलर्ट जारी कर दिया गया है.  इस रोड पर अकेले कोई न निकले. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement