उत्तर प्रदेश के चंदौली में आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार की चार बहनें बुरी तरह झुलस गई. इनमें से दो बहनों की मौत हो गई. मामला चकिया के अरजी खुर्द गांव का है.
दरअसल अरजी खुर्द गांव में एक ही परिवार की चार लड़कियां खेत में काम करने गई थी. उसी दौरान मौसम खराब हुआ और बिजली कड़कने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी लड़कियां पास में ही स्थित एक झोपड़ी में चली गई और उसी वक्त आसमानी बिजली गिर गई.
आसमानी बिजली आने से छाया और सोनाली नाम की चचेरी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चांदनी और नंदिनी नाम की दो बहनें गंभीर रूप से झुलस गईं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी हुई दोनों बहनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. तहसीलदार ने पीड़ितों के घर पहुंचकर सरकारी सहायता दिलाने की घोषणा की है.